‘वंदे मातरम्’, ‘अल्लाह-ओ-अकबर’ और ‘हिंदू-मुसलमान की जय’—ये तीन राष्ट्रीय नारे महात्मा गांधी ने 1920 में असहयोग आंदोलन के दौरान शौकत अली से परामर्श करके प्रस्तावित किए थे। इसके काफी समय बाद, 29 अगस्त 1947 को, देश की स्वतंत्रता और विभाजन के दो सप्ताह बाद, कोलकाता में उनकी प्रार्थना सभा में हिंदुओं और मुसलमानों—दोनों की उपस्थिति में ‘वंदे मातरम्’…
